बिलासपुर 04/08/2022
मस्तूरी विधायक द्वारा गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र वार्ड क्रमांक 42 चंद्रशेखर आजाद नगर व वार्ड क्रमांक 43 बंसीलाल घृतलहरे नगर में विधायक मद से होने वाले लाखों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया बता दें कि मस्तूरी विधायक द्वारा लगातार मस्तूरी क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है
इसी तारतम्य में गुरुवार को उपनेता प्रतिपक्ष व मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा देवरीखुर्द बिलासपुर वार्ड क्रमांक 42 व 43 में विधायक निधि से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मस्तूरी विधायक प्रातः 11:00 बजे देवरीखुर्द पहुंचे जहां पहले से उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी स्वागत किया
जिसके बाद सबसे पहले उन्होंने वार्ड नंबर 42 चन्द्रशेखर आजाद नगर संत रविदास मन्दिर चौक देवरी डीह में मंच निर्माण का भूमिपूजन किया जिसके बाद
11.30 बजे वार्ड 43 के दीनदयाल उपाध्याय हाउसिंग बोर्ड कालोनी कॉलोनी गदा चौक स्थित दुर्गा मंच शेड निर्माण का भूमि पूजन किया जिसके बाद देवरीखुर्द चौक से लगभग 200 मीटर दूरी पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के फिसल पट्टी ग्राउंड पहुंच कर श्री रामलीला मंच का भूमिपूजन किया इस दौरान मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के साथ निगम महापौर रामशरण यादव, विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह , एम आई सी सदस्य परदेशी राज एवम सैकड़ो की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहें
विधायक के प्रति जताया आभार
देवरीखुर्द वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर क्षेत्र से विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह ने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी से उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति को लेकर बात रखी थी विधायक ने उनकी मांग को स्वीकृत करते हुए आज विकास कार्यों की नींव रखी जिसे लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक व विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह के प्रति आभार प्रकट किया
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..