एसईसीएल के बैकुंठपुर क्षेत्र के एरिया महाप्रबंधक श्री एस एन कापरी का चयन कम्पनी के नए निदेशक तकनीकी के लिए हुआ है । इस हेतु लोक उद्यम चयन बोर्ड ने आज साक्षात्कार आयोजित किया था जिसमें कुल आठ प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था । इसमें 06 प्रतिभागी कोल कम्पनियों से थे ।
एसईसीएल का कार्य अनुभव
श्री एस एन कापरी ने अपने करियर की शुरुआत एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में जेट माइनिंग के रूप में वर्ष 1987 में की । कॉलरी मैनेजर, सब एरिया मैनेजर जनरल मैनेजर (संचालन) , एरिया जनरल मैनेजर के रूप में कम्पनी के हसदेव बैकुंठपुर भटगाँव जोहिला आदि एरिया में लम्बे समय तक योगदान दिया है । वे कोल इण्डिया की अन्य सब्सिडियरी ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के केंदा-सोदपुर में एजेंट तथा राजमहल एरिया में एरिया मैनेजर(पीसी एंड डी) के रूप में भी कार्यरत रहे हैं ।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..