लायंस क्लब बिलासपुर का सत्र 22 23 का शपथ ग्रहण समारोह गरिमा पूर्ण माहौल में संपन्न ..

लायंस क्लब बिलासपुर का सत्र 22 23 का शपथ ग्रहण समारोह गरिमा पूर्ण माहौल में संपन्न ..

Bilaspur 11/07/2022

10 जुलाई रविवार को लायंस क्लब बिलासपुर का शपथ ग्रहण समारोह भव्य एवं गरिमा पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि माननीय अमर अग्रवाल जी पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन थे ।

शपथ अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रीति पाल सिंह बाली जी थे, जिन्होंने बहुत ही रोचक एवं भावपूर्ण ढंग से पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।
अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष लायन उमेश मुरारका, लायन हर्ष पांडे, लायन चरण सिंह गंभीर, सचिव लायन सी.ए. रौनक अग्रवाल, सह सचिव लायन विजय क्रांति तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन हरभजन सिंह गंभीर , सह कोषाध्यक्ष लायन मनीष चंदेल के अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई।
विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन राकेश पांडे जी एवं जोन चेयर पर्सन शशि बारेठ जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
त्वरित अध्यक्ष लायन अरविंद दीक्षित जी ने नए पदाधिकारियों को वर्षभर सक्रिय सहयोग देने का मंच से आश्वासन दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलूजा द्वारा त्वरित पी एस टी को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
पूर्व अध्यक्ष लायन मनजीत सिंह अरोरा जी को उनके अभूतपूर्व सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
क्लब के डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स लायन सदस्यों को डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के उपलक्ष में सम्मानित किया गया ।
शपथ ग्रहण समारोह को क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से गरिमा प्रदान की।
समारोह में क्लब के सदस्यों के अलावा अन्य क्लब के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से समारोह को सफल बनाया।
मास्टर आफ सेरिमनी की भूमिका लायन डॉक्टर राजकुमार खेत्रपाल जी, लायन पी एम जे एफ सुनील मारदा जी पूर्व अध्यक्ष लायन देवेंद्र टुटेजा जी एवं लायन नरेंद्र पाल सिंह गांधी जी ने बखूबी निभाई।
लायन पी एम जे एफ सुनील मारदा जी, लायन गुरदीप सिंह अजमानी , लायन सीए दिनेश अग्रवाल, लायन शैलेश बाजपेई , लायन सीए जी एम गुप्ता एवं उनकी श्रीमती जी ने अपनी मधुर कंठ से गीतों की प्रस्तुति दी एवं उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
अंत में आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित सचिव लायन सी.ए रौनक अग्रवाल के द्वारा किया गया ।
उपरोक्त जानकारी क्लब के पी आर ओ लायन मोहन होनप के द्वारा दी गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *