रिपोर्टर राकेश खरे
शासकीय कर्मचारी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के गृह भाड़ाभत्ता छतीसगढ़ के कर्मचारियों को देने की मुहिम में लिपिक संघ ने की है।
29 जून को नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने बिगुल बजा दिया है । इनका कहना है की यह लड़ाई आरपार की है और राज्य सरकार इस बार हमारी मांग पूरी नही करती है तो आने वाले दिनों में काम बंद करके आंदोलन किया जाएगा । दरसल प्रदेश स्तर पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता हेतु फेडरेशन के द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन में शामिल होने का निर्णय कर्मचारी वर्ग के हित में लिया गया था वही इस सबंध में लिपिक संघ ने कहा कि कर्मचारी हितैषी मांगो को लेकर गंभीर है कर्मचारी हित मे हम फेडरेशन के द्वारा आयोजित 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते केंद्र के समान मिले, मिलकर लड़ेंगे । इधर लिपिक वर्ग के शासकीय कर्मचारियों से राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की है। जिनका कहना है कि यह लड़ाई जारी रहेगा और जब तक मांग पूरा नही होगा आन्दोलन होता रहेगा। लिपिक संघ ने यह भी कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में एक से बढ़कर एक वायदे किये थे जिसमें अभी तक कई वायदे पूरे नही हुए है। और इसी वजह से कर्मचारियों में भयंकर और आक्रोश बना हुआ है। इस अवसर पर जिले के कर्मचारी संघ मौजूद रहे। जिन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन दिया।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..