रिपोर्टर राकेश खरे
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के कोलउद्योग प्रभारी श्रीमान के लक्ष्मा रेड्डी ने वेतन सम्झौता ११ का निपटारा करने में कोल इंडिया प्रबंधन की अडियल, टालमटोल नीति की घोर निंदा की है।
दिनांक 01.07.2021 से देय वेतन को 12 महीने बीत चुके हैं, फिर भी बातचीत अभी भी शुरुआती चरण में ही है, जो श्रमिक उत्पादन बढ़ाने में पूरे दिल से सहयोग कर रहे है, उन लाखो कोयला श्रमिकों के वेतन समझौता में हो रहे विलंब को लेकर अशांति का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने सीआईएल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) अन्य ट्रेड यूनियनों को साथ में लेकर तीव्र आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने सभी श्रमिकों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। सुधीर घुरडे (सुधीर घुरडे) महामंत्री
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.22द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म समाज और मानवीय संवेदनाओं के जटिल पहलुओं को उजागर करते हुए शांति और सद्भाव का संदेश : कौशिक
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला