बिलासपुर 22/06/2022
मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी का जन्मदिन बुधवार उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। विधायक द्वारा प्रात: दर्रीघाट स्थित फार्महाउस में भगवान शिव के मंदिर में अभिषेक पूजन किया।
इसके बाद सुबह निवास पर लोगों ने पहुंच कर उन्हें बधाई दी। विधायक दोपहर 1 बजे पुनः दर्रीघाट फार्महाउस पहुचे जहाँ पहले से ही सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे ।
बता दें कि इस दौरान मस्तूरी विधानसभा के पांचों मंडल के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में दर्रीघाट स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे थे विधायक के फार्म हाउस पहुंचते ही पूरा फार्म हाउस डॉ. बांधी जिंदाबाद के जयघोष से गूंज उठा और एक एक करके भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर डॉक्टर बांधी को जन्मदिन की बधाइयां दी इस दौरान जमकर सेल्फी का दौर चला कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते विधायक के साथ फोटो भी खिंचाई इस दौरान भीड़ के चलते धक्का-मुक्की की नौबत तक आ गई । पर कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ सेल्फी और फोटो सेशन के चलते विधायक घंटों तक कार्यकर्ताओं के साथ व्यस्त रहे।
बधाई के कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने स्वल्पाहार किया। व पुनः अपने चहेते विधायक जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
जन्मदिन कार्यक्रम के बीच विधायक बांधी ने किया वृक्षारोपण और जल संरक्षण की अपील की ।
विधायक के जन्मदिन के कार्यक्रम में विधायक ने आंवले के पौधे लगाकर सभी को वृक्षारोपण करने की सीख दी उन्होंने कहा मेरे कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे पौधे भी भेंट किए एक अच्छी पहल है सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं सभी पौधे लगाएं और साथ ही वर्षा जल का संरक्षण करें ताकि गिरते हुए जल स्तर को रोका जा सके।
विशाल जनसमूह देख विधायक हुए भावुक कहा आप ही का तो हूं।
आज मस्तूरी विधायक के जन्मदिन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान पूरा फार्म हाउस खचाखच भरा रहा कार्यकर्ताओं का विशाल जनसमूह देख डॉक्टर बांधी कुछ समय के लिए भावुक हो गए और कहा मैं आप ही का तो हूं इतना सम्मान देकर आपने मुझे अपना ऋणी बना लिया है ।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..