रिपोर्टर राकेश खरे
बिलासपुर
18/06/2022
मुख्यालय से आए आदेश के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने चौकसी बरतनी शुरु कर दी है। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं। वहीं स्टेशन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने शनिवार को फ्लैग मार्च किया। टीमों ने अपने-अपने स्तर पर रेलवे परिसर से लेकर सभी प्लेटफार्म पर फ्लैग मार्च किया ताकि यात्रियों में सुरक्षा की भावना बनी रहे और सुरक्षा भी चाक-चौबंद रहे।34 कर्मचारी और कमांडो दस्ते में तैनात हथियारबंद कर्मचारी स्टेशन पर मार्च किया। इस दौरान प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति पर उनकी नजर थी।
बिलासपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला ने बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के साथ साथ उनके मन से भर दूर करने के लिए समय समय पर फ्लैग मार्च निकाला जाता है। वही बिलासपुर स्टेशन के साथ ही मंडल के अन्य स्टेशनों में भी फ्लैग मार्च निकलने की बात उन्होंने कही है।इस दौरान बिलासपुर पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी समेत मंडल के अन्य अधिकारी यहां मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.23मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में श्री रामसेतु मार्ग का किया लोकार्पण
- छत्तीसगढ़2024.11.22द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म समाज और मानवीय संवेदनाओं के जटिल पहलुओं को उजागर करते हुए शांति और सद्भाव का संदेश : कौशिक
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा