दिल्ली : – राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय भी कोरोना दिल्ली। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। फिलहाल वे अभी दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। सरोज पांडेय ने ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील की है।
कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण #COVID19 की जाँच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के #Aiims में भर्ती किया गया है. जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सोमवार को स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण COVID19 की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के Aiims में भर्ती किया गया है, जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें। जानकारी दी है। फिलहाल वे अभी दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। सरोज पांडेय ने ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील की है।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
- जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
- उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे