नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकालने को लेकर नया नियम जारी किया है। अब ग्राहक बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
अब आप बिना कार्ड के भी एटीएम मशीन से कैश निकाल सकेंगे। वैसे तो यह सुविधा एसबीआई समेत कुछ चुनिंदा बैंकों ने पहले से ही शुरू कर रखी है लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा निर्देश के बाद अब देश के हर बैंक और एटीएम में आप बिना कार्ड के कैश की निकासी कर सकेंगे।
RBI ने सभी बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों से कार्डलेस कैश विदड्रॉल सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) एकीकरण की सुविधा देने का निर्देश दिया है।
बता दें कि एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख बैंक इस सुविधा की पेशकश कर रहे हैं। सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को संबंधित बैंक के ऐप या वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और कार्ड-रहित नकद निकासी करनी होगी। इसके बाद ग्राहक को एक पिन मिलता है, जिसे निकासी के लिए सिस्टम में पंच करना होगा। आरबीआई के ताजा निर्देश के बाद कार्ड रहित लेनदेन अब किसी भी एटीएम पर किया जा सकता है, भले ही ग्राहक का बैंक कोई भी हो।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक इसके उपयोग से लेनदेन करने में आसानी होगी। इसके साथ ही बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को भी रोकने में मदद मिलेगी।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..