आज दिनांक 18.05.2022
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सीएसआर मद के अन्तर्गत सुराकछार – बल्गी उपक्षेत्र के ग्राम भैरोताल तथा डगनियाखार के दो महिला समितियों को स्वरोजगार की दिशा मे सहयोग के रूप में 1-1 नग दोना – पत्तल बनाने की मशीन दी गई ।
इस अवसर पर महिला समीति की उपस्थित सदस्याओ ने काफ़ी उत्साह तथा खुशी के साथ एसईसीएल कोरबा क्षेत्र का आभार प्रकट किया , साथ ही साथ स्वरोजगार के इस कार्य मे सभी सदस्यों की भागीदारी और पहचान को नया आयाम देने के प्रति आश्वस्तता जताई ।
इस अवसर पर श्री सतीश कुमार, जी.एम. / एस.ओ. (सीविल), श्रीमति किरण डहंगा, उप प्रबंधक (सीडी /भू -राजस्व), श्री गनपत एसओई (सीविल) तथा क्षेत्र के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..