बिलासपुर ; – बिलासपुर के तेरह निजी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें वर्तमान में चार चिकित्सालय स्काई अस्पताल राजकिशोर नगर चौक और आरबी अस्पताल रिंग रोड नंबर 2 पत्रकार कॉलोनी ,प्रथम हॉस्पिटल बहतराई रोड और श्रीराम केयर नेहरू नगर बिलासपुर में डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कोरोना इलाज के लिए व्यवस्था शुरू की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सालय में मरीजों या कि उनके परिजनों को इलाज का शुल्क नहीं देना होगा यह सारा खर्च डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से बाहर किया जाएगा।
योजना का लाभ उन्हीं व्यक्तियों को होगा जिनके पास राशन कार्ड व आधार कार्ड होगा। अंत्योदय और प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारियों का 5लाख तक का निशुल्क उपचार की सुविधा होगी। सामान्य परिवार के हितग्राहियों के लिए पचास हजार तक निशुल्क उपलब्ध होगा। पात्र हितग्राहियों को इलाज के लिए अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड चिकित्सालय में ले जाना अनिवार्य होगा।
शासन द्वारा योजना के तहत कोरोना के इलाज के लिए निम्न दरें प्रस्तावित की गई है जिसमें आईसीयू वेंटीलेटर के साथ ₹9000 प्रतिदिन और आईसीयू में ₹7000 एवं एचडीयू में 5000 की दर आयुष्मान कार्ड से वहन किया जाएगा। जिले में कोरोना मरीजों डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से उपचार शुरू होने से गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को अत्यधिक राहत मिलने की संभावना है।
Author Profile
Latest entries
- बेलतरा2024.12.22विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य,रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव
- बेलतरा2024.12.22महतारी वंदन छत्तीसगढ़ की मातृ-शक्ति की आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में क्रांतिकारी पहल है : भाजपा
- रायपुर2024.12.22समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 9 फरवरी को प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन
- छत्तीसगढ़2024.12.21कांग्रेस विधायकों द्वारा पत्रकार के साथ बतमीजी धक्कामुक्की मामले में भाजपा ने पूछा