एनटीएन ने जारी किया यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन,20 मई तक कर सकते है आवेदन

एनटीएन ने जारी किया यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन,20 मई तक कर सकते है आवेदन

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीएन ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।‌ यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने नेट के लिए जून या जुलाई महीने में परीक्षा आयोजित करने की बात कही है। योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए नेट की आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इस बार दिसंबर और जून दोनों की परीक्षा एक साथ होगी। यह परीक्षा जून के तीसरे या जुलाई के पहले हफ्ते में आयोजित किए जाने की संभावना है। हालांकि परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है।

नेट के लिए आवेदन कैसे करें
• आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
• वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
• रजिस्टर करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
• सभी डिटेल भरें और सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
• डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद फीस का भुगतान करें।
• फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

नेट आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये फीस देना होगा। ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए 550 रुपये फीस है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 275 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।

इस बार कुल 82 विषयों के लिए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक दो शिफ्ट में परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 20 नवंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक कुल 837 केंद्र पर आयोजित की गई थी। नेट में कुल दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग, ‌कम्युनिकेशन और डाटा इंटरप्रिटेशन सहित अन्य विषयों से कुल 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाते हैं। दूसरे पेपर में संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *