खेल से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है – अजय यादव

खेल से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है – अजय यादव

तखतपुर 19/04/2022

विधानसभा के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के जनपद सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय यादव तखतपुर जनपद क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुये वही ग्राम पंचायत बहुरता के आश्रित ग्राम पुरेना में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता रविवार को समापन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ।

पूरे प्रतियोगिता में 45 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्राम निरतु विजेता टीम ने 268 रन का लक्ष्य रखा वहीं उप विजेता टीम पूरेना उस लक्ष्य को पार नहीं कर पाए व तीसरे स्थान पर ग्राम बरेला का टीम रहा.. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ग्राम के सरपंच गुलशन ठाकुर व सोसाइटी प्रबंधक श्री धनकर द्वारा 20,000 रुपए व ट्राफी प्रदान की गई वही दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले पुरैना टीम को सत्यम ताम्रकार के द्वारा 10,000 रुपए व ट्राफी तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम ग्राम के उपसरपंच टेकलाल निर्मलकर द्वारा 5000 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई. वही मैन ऑफ द मैच बल्लेबाज खिलाड़ी सोनू यादव को फेंटा का बैट तथा मैन ऑफ द सीरीज मोंटू पटेल बरेला को सागर यादव (छोटू)के द्वारा स्पोर्ट साइकिल दिया गया इस अवसर पर अजय यादव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि “हार भी जाओ तो गम न करो , खेलों फिर से, मगर हौसला कम न करो” खेल में हारने वालों का भी अपना अलग पहचान होता है, यह क्रिकेट का खेल बहुत ही तेज, गतिमान, खेल कला से परिपूर्ण एवं अत्‍याधिक रोमांचक मैच रहता है। खेल से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है।


सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी भाइयों का हृदय से शुभकामनाएं प्रदान किया, और उन्होंने कहा कि बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव के द्वारा आयोजक समिति को स्वेच्छा अनुदान राशि के रूप में 10000 रुपए की देने के लिए घोषणा किया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि भूषण सिंह ठाकुर उपसरपंच टेकलाल निर्मलकर मंडी प्रबंधक धनकर जी कुलेश्वर साहू पंकज साहू नारायण साहू सूरज यादव मनीष यादव आयुष ठाकुर राजेश यादव राजू यादव छोटू यादव जीवन यादव लव साहू विक्की यादव सागर यादव सुनील श्रीवास दिलीप श्रीवास मुकेश अनंत सुरेश यादव लकी अनंत व पूरे ग्रामवासी इस आयोजन में सहयोगी के रुप मे महत्वपूर्ण भूमिका रहा..

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *