बिरकोना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कमिशनर ने किया निरक्षण

*बिरकोना* के वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट का कमिश्नर ने किया निरीक्षण,बचें हुए कार्य मई तक पूरा करें
अमृत मिशन योजना के कार्यों की कमिश्नर ने मौके पर जाकर ली जानकारी 

जोरापारा के एक घर में वाॅटर मीटर को जांचने पहुंचे 
बिलासपुर- नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी आज अमृत मिशन योजना के तहत बन रहें वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने बिरकोना पहुंचे, जहाँ उन्होंने अधिकारियों से पूरी योजना और ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी ली तथा शेष बचें कार्यों को ज़ल्द से ज़ल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
         शहर में बारहमासी पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत मिशन योजना के तहत खूंटाघाट से शहर पानी लाने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हैं। जिसके तहत बिरकोना में वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है.आज कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने बिरकोना स्थित निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों से पूछा की कितना कार्य हुआ है और कितना शेष है? इस पर अधिकारियों ने बताया की प्लांट में इलेक्ट्रो मैकेनिकल का कार्य बाकी है,जिस पर कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने बचें हुए सिविल समेत मैकेनिकल कार्य की सूची बनाकर शीघ्र पूरा करें तथा किसी भी सूरत में शेष कार्य मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिन उपकरणों को स्थापित किया जाना है उसकी उपलब्धता को देखने के बाद प्लांट में लगने वाले  ट्रांसफार्मर को ज़ल्द स्थापित करने के निर्देश दिए है।  खूंटाघाट जलाशय से ट्रीटमेंट प्लांट तक बचें हुए साढ़े चार किमी के पाइपलाइन के कार्य को भी त्वरित करने के निर्देश दिए। ज्ञात है की खूंटाघाट जलाशय से बिरकोना स्थित ट्रीटमेंट प्लांट तक  26.7 किमी पाइपलाइन बिछाया जा रहा है,जिसमें से 22 किमी तक का कार्य पूर्ण हो चुका है,शेष साढ़े चार किमी का कार्य बाकी है। इसी तरह नवपदस्थ कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने अमृत मिशन के तहत कनेक्शन की भी जानकारी अधिकारियों से ली।


वाॅटर मीटर को जांचने पहुंचे घर
नवपदस्थ कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी को जब अधिकारियों ने बताया की योजना के तहत वाॅटर मीटर लगाने का काम भी किया जा रहा है जिसके तहत पच्चीस हज़ार घरों में मीटर लगाने का काम किया जा चुका है तथा कार्य जारी है,इसके अलावा पुरानी टंकी से सप्लाई होने वाले लगभग पांच हज़ार घरों में मीटर चालू है,तब कमिश्नर श्री त्रिपाठी ट्रीटमेंट प्लांट से वापस आते हुए जोरापारा के एक मकान में मीटर जांचने पहुंच गए। जिस पर मीटर चालू हालत में पाया गया तथा मकान मालिक द्वारा मीटर के सही काम करने की जानकारी दी गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *