रायपुर : – आमलोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। विषम परिस्थिति, टीकाकरण, मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात में ही लोगों को बाहर निकलने की इजाजत होगी। कलेक्टर एस भारतीदासन ने बेहद सख्त लॉकडाउन के आदेश दिये हैं। अब शादी के लिए तमाम आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। अब शादी में किसी भी तरह का कोई समारोह नहीं होगा, शादी भवनों और खुली जगहों पर भी शादी समारोह नहीं आयोजित होगा। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि दुल्हा या दुल्हन के घर में सिर्फ 10 लोग ही अब जुट सकेंगे। इससे पहले 50 मेहमानों की उपस्थिति की छूट मिली हुई थी, लेकिन अब वो छूट हटा ली गयी है। शादी के अलावे दशगात्र व अंतिम संस्कार में अब 10 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी की इजाजत नहीं होगी। शादी के लिए दिये पूर्व के तमाम अनुमति को रद्द कर दिया गया है।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.12.21कांग्रेस विधायकों द्वारा पत्रकार के साथ बतमीजी धक्कामुक्की मामले में भाजपा ने पूछा
- बिलासपुर2024.12.18कृषकों के विकास से होगा देश का विकास : कौशिक
- छत्तीसगढ़2024.12.18विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा गुरु घासीदास की जयंती मनाई
- छत्तीसगढ़2024.12.17विधायक सुशांत ने अमृत मिशन,बारदाने पर पूछें सवाल