गर्मियों को देखते हुए हैण्डपम्पों का करें रियल टाइम मॉनिटरिंग: डॉ संजय अलंग

गर्मियों को देखते हुए हैण्डपम्पों का करें रियल टाइम मॉनिटरिंग: डॉ संजय अलंग

बिलासपुर 24 मार्च 2022।

संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने गर्मियों को देखते हुए पेयजल की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। डॉ. अलंग ने संभाग के जिलों से नलकूप खनन की स्थिति की भी जानकारी ली लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री आर.के गेंदले ने बताया कि संभाग के विभिन्न जिलों में लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ़ते हुए अब तक 950 से अधिक नलकूपों का खनन किया जा चुका है। जांजगीर-चांपा में सर्वाधिक 285 तथा रायगढ़ में 276 नलकूपों का खनन किया गया है।

डॉ. अलंग ने अधिकारियों से हैंडपंप मॉनिटरिंग सिस्टम की भी जानकारी ली। पी.एच.ई. के मुख्य अभियंता श्री हेमराज मर्चकुले ने बताया कि खराब हैंडपम्प से सम्बंधित समस्या के लिये टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 उपलब्ध कराया गया है। जानकारी मिलने पर टेक्नीशियन की मदद से तत्काल सुधार करवाया जाता है। श्री हेमराज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की जाँच के लिये फील्ड टेस्टिंग किट भी उपलब्ध कराया गया है, इसके माध्यम से समय-समय पर पानी की जाँच भी की जाती है। डॉ अलंग ने कार्ययोजना बनाकर हैंडपंपों का रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के भी निदेश पी.एच.ई. विभाग के अधिकारियों को दिये।
संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने ग्रे एरिया को चिन्हांकित कर उसकी सूची बनाने तथा ग्रे एरिया में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना को प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।डॉ अलंग ने बताया कि जल एक अमूल्य धरोहर है और वृक्षारोपण के माध्यम से इसका संरक्षण और संवर्धन किया जाता है। डॉ. अलंग ने दिव्यांग, बुजुर्ग सहित सभी लोगों तक पानी की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।डॉ अलंग ने बताया जल व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकता है और सभी लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध होना चाहिये।
बैठक में उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्री अखिलेश साहू, पी.एच.ई. विभाग के मुख्य अभियंता श्री हेमराज मर्चकुले, अधीक्षण अभियंता श्री आर.के.गेंदले सहित विभिन्न जिलों के कार्यपालन अभियंता एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *