6 मार्च को अखिल भारतीय नृत्य संगीत समारोह..

6 मार्च को अखिल भारतीय नृत्य संगीत समारोह..

बिलासपुर 04/03/2022

कला संस्कृति के विकास हेतु समर्पित शहर की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था कला विकास केंद्र द्वारा रायगढ़ घराने के स्तम्भ कला गुरु पं. फिरतू महाराज जी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोगित विरासत-2022 /06 मार्च को सिम्स ऑडीटोरियम बिलासपुर में सम्पन्न होगा।

दिनाँक 6 मार्च को संध्या 7 बजे अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रुप मैं राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक, सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. कमाल किशोर सहारे एवं स्पीक मैक के प्रदेश सयोजक डॉ. अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे!कला विकास केंद्र बिलासपुर के निदेशक सचित पं. सुनील वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक मास्टर यशवंत वैष्णव, (मुंबई) तबला वादन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही नई दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नर्तक दीपक आरोरा एवं डॉ. शुभ्रा आरोरा युगल कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। मास्टर युवराज सिंह लोनिया शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। दिल्ली के नवीन प्रसाद हारमोनियम एवं गायन, सितार मे मनोज जायसवाल साथ संगत करेंगे। श्री गणेश कछवाहा (रायगढ़) मंच संचालन करेंगे। संस्कृति विभाग (छ. ग.) शासम एवं जिला प्रशासन एवं सिम्स छात्रसंघ के साहियोग से आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रवेश निःशुल्क है कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था की अध्यक्ष सुश्री वासंती वैष्णव, श्रीनिवास गर्ग, रवींद्र चतुर्वेदी,ज्योतिश्री बोहिदार वैष्णव याचना वैष्णव प्रीति खरे, स्वप्निल बोरकर, अदिति काले, मनीष धीवर, शंभू नाथ रजक आदि सक्रिय है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *