बीजापुर : – नक्सली हमले में 21 जवानों की शहीद होने की पर जवानों को श्रद्धांजलि दी ,अधिकारियों की बैठक ली और नक्सलियों को चेतावनी भी दी।
गृहमंत्री अमित शाह का एक और चेहरा सामने आया जिसे देख सब देखते रह गए देश के गृहमंत्री अमित शाह की जो सादगी देखने को मिली व्व वाकई काबिले तारीफ है नक्सलियों से लड़ रहे जवानों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उन्ही की टेबल पर खाना खाने बैठ गए , और वही ख़या जो जवानों को परोसा गया सादगी से चमच की बजाय हाथों से खाना खाया , खाने के टेबल में जवानों से चर्चा की और जमीनी सचाई जानी।
केंद्रीय गृह मंत्री के खाने की टेबल में न तो हाईफाई डिनर सेट दिखा न भारी भरकम प्रोटोकाल दिखा , पहली बार किसी केंद्रीय गृहमंत्री मंत्रीने नक्सल इलाके में इतना समय बिताया और सादगी दिखाई दिया ।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..