बिलासपुर 26/02/2022
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने महाविद्यालय एवं स्कूलों के होने वाले परीक्षा को ऑनलाईन कराने की मांग सरकार से की है। इस संदर्भ में मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर महोदय बिलासपुर के माध्यम से ज्ञापन सौपा।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि राज्य में अभी भी कोरोना विद्यमान है, राज्य में युवाओं को एवं स्कूल कॉलेज में पढने वाले छात्र-छात्राओं का कोविड टीकाकरण पूर्ण नही हो पाया है, जिसके कारण ऑफलाईन परीक्षा आयोजित करना सुरक्षित नही है। इसलिए युवा मोर्चा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि राज्य में महाविद्यालय एवं स्कूलों में ऑफलाईन को रद्द कर ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की जाए।
युवा मोर्चा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल के दौरान स्कूल कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थान बंद थे। सारी पढाई ऑनलाईन हुई इसलिए इस वर्ष भी होने वाली परीक्षा को लॉनलाईन के माध्यम से लेना चाहिए।
इस मौके पर ज्ञापन सौपने वालों में निखिल केशरवानी, दीपक सिंह, अमित तिवारी, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, अनमोल झा, रितेश अग्रवाल, राहुल सराफ, नितिन पटेल, केतन सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, वैभव गुप्ता, मोनू बाजपेयी, रोशन सिंह, वैभव जायसवाल, ओमकार पटेल, यश देवांगन, पिंकी नागवानी, साहिल कश्यप, शान श्रीवास्तव, साहिल भाभा, संस्कार सोनी, मोहन जायसवाल, अभिषेक तिवारी, अंकित गुप्ता, यश गौरहा, जैकी खान, तुषार यादव, आदित्य खरे, प्रान्सु चौबे सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट