आज स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन..

आज स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन..

बिलासपुर 15/02/2022

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आत्मनिर्भर भारत के तहत स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार व संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल द्वारा सोमवार मुंगेली नाका चौक स्थित संजय तरण पुष्कर मैदान में स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का शुभारंभ किया गया।

27 फरवरी तक आयोजन किया जाएगा।उत्तर प्रदेश, कर्नाटक बिहार, ओडिशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों के बुनकर पहुंचे हैं।स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का विधिवत उद्घाटन आज शाम पांच बजे संभागायुक्त डा. संजय अलंग की उपस्थिति में होगी।

इस दौरान अनुभा श्रीवास्तव आइएएस प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल ग्रामोद्योगविभाग उपस्थित रहीं। शहर के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों की भी उपस्थिति रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में छत्तीसगढ़ लोकगीत माया पंडवानी ग्रुप बिलासपुर द्वारा प्रस्तुति दी गई।

बस्तर के कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुतियां व ग्लवालियर घराने का कथक व भारतनाट्यम नृत्यों की भी प्रस्तुति हुई। एक्सपो 14 से 27 फरवरी तक रोजाना रात नौ बजे तक रहेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *