बिलासपुर 09/02/2022
तखतपुर माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा के उदगम स्थल ग्राम बेलपान में नर्मदा कुण्ड में पूजा अर्चना किया गया।
बिलासपुर जिले के तखतपुर से कोटा रोड पर 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम बेलपान आस पास के क्षेत्र में अपना विशेष महत्व रखता है, यहां पहुंचने पर अपने आप मे विशेष प्रकार की आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है साथ ही यहां उपस्थित कुंड में सभी लोग बिना किसी भेदभाव के स्थान कर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, इसी कुण्ड के जल से सावन मास में प्रति सोमवार भक्तों के द्वारा तखतपुर के राजा भगवान तख्तेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाता है,,,
सनातन संस्कृति को दर्शाता एक ऋषि का आश्रम जिसमे स्वयं हनुमानजी महराज और शंकर जी माता पार्वती जी के साथ विराजमान हैं.. ग्राम बेलपान अपने आप मे ही एक भरापूरा हिंदुत्व वाला माहौल पैदा करता है, एक बार आने के बाद आप निश्चित ही अपने आप को दोबारा यहाँ आने से आप नही रोक सकते,, और सबसे विशेष बात यह है की यहा माघी पूर्णिमा को हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें आप पास और दूर दराज से महिलाएं पुरूष अपने बच्चों के साथ मेले का आनंद उठाने के लिए आते हैं यह मेला अपने आप मे ही भाई चारे के प्रतीक माना जाता है..
इस अवसर पर संत सुदर्शन गिरी महाराज आशीष सक्सेना गरीबा यादव संतोष कश्यप घनश्याम कौशिक रामचंद्र यादव पुरुषोत्तम कौशिक प्रदीप कौशिक ललिता संतोष कश्यप अजय यादव कोमल सिंह ठाकुर तिलक देवांगन संजय निर्मलकर किशन पांडे मनोहर सिंह ठाकुर प्रमोद रघुवंशी विशाल विश्वकर्मा सत्यम ताम्रकार श्री देवांगन लव पांडे चंद्र कांत द्विवेदी लक्ष्मी नारायण पांडे देवेंद्र कश्यप दिलीप नेताम तेजेश्वर पांडे गोकर्ण कौशिक दौलत सिंह भूषण कश्यप पारसनाथ दुबे विजय यादव विक्की यादव देवी प्रसाद तिवारी बिहारी साहू संजय साहू मनहरण साहू गोविंद कश्यप सुरेंद्र जायसवाल वह तखतपुर क्षेत्र के दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
- जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
- उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे