बिलासपुर 08/02/2022
छत्तीसगढ़ में 09 फरवरी से 25 फरवरी तक मंगलमय पदार्पण हो रहा है l महाराजश्री का 09 फरवरी को सारनाथ एक्सप्रेस से दुर्ग रेल्वे स्टेशन में प्रातः 07 बजे आगमन होगा, भव्य स्वागत / दर्शन पश्चात सड़क मार्ग द्वारा डोंगरगढ़ प्रस्थान करेंगे , वहाँ मॉ बम्लेश्वरी (मोटल प्रांगण) में निवास रखा गया है l सायं 06 बजे से दर्शन / पादुका पूजन, गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित है l 10 फरवरी प्रातः 11:30 बजे से 1.00 बजे तक श्री माँ बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में कलश, शिखर प्रतिष्ठा, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, सहस्त्र चंडी महायज्ञ में शंकराचार्य जी का पदार्पण होगा, यज्ञ स्थल पर प्रवचन सत्संग / संगोष्ठी आयोजित है l सायं 06 बजे से पुनः निवास प्रांगण में दर्शन / पादुकापूजन होगा l 11 फरवरी को आजाद हिन्द एक्सप्रेस से अपरान्ह 12.55 बजे बिलासपुर प्रस्थान करेंगे, बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में स्वागत पश्चात् मिनोचा कालोनी गार्डन में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी आयोजित है तत्पश्चात निवास स्थल गीता भवन उसलापुर को प्रस्थान करेंगे l 12 फरवरी को निवास प्रांगण में प्रातः – संगोष्ठी तथा सायं 06 बजे से धर्मसभा-सत्संग प्रवचन होगा l 13 फरवरी को प्रातः संगोष्ठी / दीक्षा होगी फिर पुरी शंकराचार्य जी सायं 05 बजे सड़क मार्ग से जांजगीर के लिये प्रस्थान करेंगेl सायं 6 बजे जांजगीर पहुंचने पर निवास स्थल अग्रसेन भवन, नैला में श्रीश्याम मंदिर निर्माण समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा l 14 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से 01 बजे तक श्री श्याम मंदिर प्रतिष्ठा /यज्ञ समारोह में पदार्पण होगा, मंदिर प्राण, प्रतिष्ठा पश्चात संगोष्ठी, सत्संग आयोजित है l सायं 06 बजे से अग्रसेन भवन (निवास) पर दर्शन / पादुका पूजन होगी l 15 फरवरी धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्री जी निर्वाण आराधना महोत्सव एवं संगोष्ठी 11.30 बजे से 1 बजे तक निवास स्थल पर होगी l सायं 4 बजे रेल मार्ग द्वारा भाटापारा प्रस्थान करेंगे l भाटापारा में माहेश्वरी भवन में निवास रखा गया है l 16 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से 1 बजे तक संगोष्ठी, सत्संग, दीक्षा पादुका पूजन तथा सायं 05 बजे से माहेश्वरी राईस मील प्रांगण में धर्मसभा / प्रवचन आयोजित है l 17 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से 01 बजे तक गोष्ठी, दीक्षा तथा सायं 06 बजे से सत्संग, दर्शन होगा l 18 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से 1 बजे तक संगोष्ठी, दीक्षा, पादुकापूजन पश्चात सायं 04 बजे सड़क मार्ग द्वारा रायपुर के लिये रवाना होंगे, मार्ग में ग्राम तुलसी में आयोजित भागवत कथा में सायं 05 बजे आशीर्वचन / प्रवचन तत्पश्चात सायं 06 बजे ग्राम तुलसी से रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगेl सायं 07 बजे श्री सुदर्शन संस्थानम् आश्रम रायपुर में शुभागमन होगा, रायपुर आश्रम में 18 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः दर्शन / दीक्षा / पादुकापूजन तथा सायं में सत्संग, प्रवचन निर्धारित है l 25 फरवरी को मध्यान्ह 11.50 पर हमसफर एक्सप्रेस द्वारा मथुरा (वृन्दावन) के लिये प्रस्थान करेंगे l धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी — राष्ट्रोत्कर्ष अभियान, हिन्दू राष्ट्र संघ, छत्तीसगढ़ इकाई ने पुरी शंकराचार्य के छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम में भी सनातनी भक्तवृन्दों से अपने अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण अभियान में सहभागिता की अपील की है l
Author Profile
![ABHIJEET PANDEY](https://chhattishgarhrakhvar.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20220609_012225-150x150.jpg)
Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे