प्रदेश में कल से फिर होगी बारिश..दो दिन तक तापमान में गिरावट रहने की संभावना..

प्रदेश में कल से फिर होगी बारिश..
दो दिन तक तापमान में गिरावट रहने की संभावना..

रायपुर 03/02/2022

छत्तीसगढ़ में बारिश फिर आ रही हैं बारिश का यह संकेत मौसम विभाग ने दिया फोरकास्टिंग के हिसाब से पश्चिम विक्षोभ से तीन फरवरी को प्रदेश के अधिकांश भाग नें झमाके साथ बारिश होगी राजस्थान में जो विक्षोभ बना हैं उससे छतीसगढ़ नें हवाओ के टकराव का केद्रं बन गया हें जिससे मौसम में बडा़ बदलाव होगा जिससे चार फरवरी को बारिश होगी छत्तीसगढ़ में बस्तर को छोड़ कर बाकी सभी जगहों पर बूंदा बादी के साथ भारी बारिश के आसार हैं मौसम विभाग का कहना हैं कि उत्तर पश्चिम से हवा का आगमन जारी हैं जिसके कारण अधिकतम व न्यूतम तापमान में बढो़तरी होगी और रायपुर गरियाबंद दुर्ग राजनांदगांव बालोद धमतरी में बरसात भी होगी वर्षा का मुख्यक्षैत्र बिलासपुर व सरगुजा होगा बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में पानी गिरेगा और सरगुजा में तो ओला वृष्टि की संभावना भी बनी हुयी हैं छत्तीसगढ़ के सभी जिलो्ं में दिन व रात का तापमान समान्य से थोडा़ कम हैं रायगढ़ में दिन का तापमान 30 डिग्री के आस पास व रात का तापमान 18 से 20 डिग्री के लगभग हैं तीन फरवरी को इसमें कम से कम 5 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती हैं मतलब आने वाले 2 दिनों में ठंड बढे़गी खासकर 4 फरवरी की रात को ताप मान में अधिक गिरावट होगी कल से बदलने वाले मौसम के लिये हो सकता हैं कल आरेंज एलर्ट जारी कर दिया जायें. इस बार छत्तीसगढ़ में मौसम का अजीब मिजाज देखने को मिल रहा हैं बेमौसम बरसात ने किसानो को परेशान व हैरान कर दिया हैं साग सब्जी पर काफी बुरा असर पडा़ हैं जिसके कारण बाजार में जहां तेजी आयी हें वही पैदावर भी प्रभावित हुयी हैं!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *