दिल्ली – कोरोना महामारी के चलते देश के युवाओं को लगातार रोजगार को लेकर समस्याओं से जूझना पद रहा है. कोरोना में अच्छे युवाओं और लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था ऐसे में बेरोजगार युवाओ और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को एक बार फिर सरकारी नौकरी पाने का मौका मिल रहा है….10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स युवाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। सिर्फ CISF में ही कांस्टेबल फायरमैन के 1149 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर निकली भर्तियाँ….
* केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल फायरमैन के 1149 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 4 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
* राष्ट्रीय पोषण संस्थान ने प्रोजेक्ट फील्ड वर्कर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस पद की आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 10वीं पास अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरूरी है। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nin.res.in पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
* रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवारों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) में काम करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट rcilab.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2022 है।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..