बिलासपुर /27 जनवरी 2022
जिले के किसानों को इस साल आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कृषि दवाईयों पर 50 प्रतिशत् छूट मिलेगी। कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और तरफा योजना के अन्तर्गत यह छूट प्रदान की जा रही है। जिले के किसानो को सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे जिंक सल्फेट, जिंक इडिटा, एग्रोमिन आदि तथा जैविक उर्वक जैसे माईकोराईजा, नीमकेक, नीमखली, ट्राईकोडर्मा आदि तथा कृषि रासायनिक दवाईयों की खरीदी पर यह छूट प्रदान की जा रही है। किसानों को छूट की 50 प्रतिशत् की राशि सीधे उनके खाते में प्रदान की जायेगी। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग से वैध लायसेंस प्राप्त दवा दुकानों से ही खरीदी करनी होगी। जिले के किसानों को छूट प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे पंजीकृत सहकारी एवं निजी संस्था से खरीदे गये दवा, रासायनों आदि के बिल की मूल प्रति, जमीन का खसरा पांचशाला तथा बी-1 की प्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। किसान इन दस्तावेजों को 15 फरवरी तक अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। किसानों को दवा खरीदी पर 5 एकड़ तक के खेत केे लिए अधिकतम 1000 रूपए तथा जैव उर्वक के लिए अधिकतम 600 रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..