भाजपा युवा मोर्चा का बेरोजगारी भत्ता को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन..                        3 वर्ष से ज्यादा समय हो चुका कांग्रेस सरकार,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया न ही नौकरी दी : निखिल केशरवानी

भाजपा युवा मोर्चा का बेरोजगारी भत्ता को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन.. 3 वर्ष से ज्यादा समय हो चुका कांग्रेस सरकार,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया न ही नौकरी दी : निखिल केशरवानी

बिलासपुर 17/01/2022

प्रदेश की कांग्रेस सरकार निकली झूठी, निकम्मी एवं नकारा उक्त आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने आज युवा मोर्चा द्वारा अग्रसेन चौक में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के दौरान कही। केशरवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अनेक वायदे किए थे जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता एवं नई सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन आज 3 वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है सरकार बने आज तक बेरोजगार युवाओं को न तो बेरोजगारी भत्ता दिया न ही नौकरी दी सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखाधडी किया, लालच देकर वोट तो पा लिया सरकार बना ली, अब बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। केशरवानी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगार युवा पलायन कर रहे है, कांग्रेस की सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। प्रदेश की जनता के साथ-साथ बेरोजगार युवा भी सरकार से भारी नाराज है। इसलिए यह सरकार झूठी निकम्मी एवं नकारा है।
युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ अग्रसेन चौक में आयोजित धरना प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार को अपने किए वादो से मुकरना नही चाहिए तत्काल वादो पर अमल करें सरकार।


इस मौके पर सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, दीपक शर्मा, रोशन सिंह, टीका साहू, इंशु गुप्ता, अनमोल झा, नितिन पटेल, राहुल सराफ, अभिषेक चौबे, सिद्धार्थ शुक्ला, लक्ष्मीकांत शास्त्री, हरिकेश गुप्ता, अनुभव शुक्ला, लखन वाधवानी, सुनील साहू, निखिल श्रीवास, रोहित मिश्रा, अंकित पाल, कुंदनधर दीवान, छत्रपाल सिंह, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, मुकेश राव, नितिन छाबड़ा, ऋषभ चतुर्वेदी, अजय यादव, ज्ञानेन्द्र कश्यप, वैभव गुप्ता, साहिल कश्यप, विश्वजीत ताम्रकार, देवेश खत्री, शशांक श्रीवास्तव, सीए अंकित गुप्ता, जैकी खान, साहील भाभा, यश गौरहा, तनुज वोहरा, संस्कार सोनी, ओम तिवारी, अविनाश आहुजा, अभिषेक प्रभाकर, आशीष झा, मुस्ताक मेमन, गिरजाशंकर यादव, विक्रम रजक, राहुल मोहंती, अंकित सोनकर, रूपेश साहू, राजा यादव, अनुराग यादव, दीपक कुमार, अनिकेत यादव, प्रतीक शुक्ला, नाथूराम साहू, देव सागर, आयुष दुबे, नीटू आहुजा, आदर्श भोसले, भरत गंगवानी, हिमाशु गुप्ता, रवि पासी, नोमल पाली सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *