कोरोना पॉजिटिव होने पर घर से बाहर गए या गलत जानकारी दी, तो कड़ी कार्यवाई के निर्देश: कलेक्टर

कोरोना पॉजिटिव होने पर घर से बाहर गए या गलत जानकारी दी, तो कड़ी कार्यवाई के निर्देश: कलेक्टर

रायपुर 15/01/2022

कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर जिले में महामारी अधिनियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने के कड़े निर्देश देते हुए पुलिस में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने निर्देश दिए हैं। जिले में ऐसे 19 कोविड पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिन्होंने गलत जानकारी देकर अथवा होम आइसोलेशन पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत न कर अपनी जानकारी छुपाई है,

साथ ही पॉजिटिव होने के बाद भी अपने घर से बाहर निकलकर दूसरों के स्वास्थ्य एवं जीवन को खतरे में डाला है। प्रशासन द्वारा इन लोगों से संपर्क करने के प्रयास के दौरान भी इन्होंने गंभीर लापरवाही बरतते हुए जान बूझकर अपने संबंध में सही जानकारी नहीं दी, अब ऐसे लोगों पर एफ़. आई.आर. होगी। कड़ी कार्यवाई करने निर्देश दिए है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *