रायपुर 7 दिसंबर 2021
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर को अवगत कराते हुए उन्हें आवेदन दिया। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर नियमानुसार निराकरण कर उन्हें लाभांवित करने निर्देशित किया।
अमलेश्वर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की शोभा रानी राठौर ने ऋण पुस्तिका प्राप्त करने बाबत, ग्राम पचेड़ा थाना विधानसभा से आए श्री महेतरु राम रात्रे ने रंगमंच में आवश्यक कार्य करवाने बाबत, अन्नपूर्णा देवी अग्रवाल ने स्वयं की स्वामित्व की रजिस्ट्री शुदा जमीन को भुइयां सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन दर्ज कराने बाबत, ग्राम सातपारा विकासखंड अभनपुर के निवासी ने मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम के निस्तारी तालाबों में आवश्यक कार्य एवम पचरी निर्माण हेतु इसी तरह अन्यो ने राशन कार्ड बनवाने, अवैध प्लाटिंग रुकवाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है।
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..