कल से छठ महापर्व मां अरपा की महाआरती कर शुभारंभ..

कल से छठ महापर्व मां अरपा की महाआरती कर शुभारंभ..

बिलासपुर 07/11/021

मां अरपा की महाआरती से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रारंभ होगा।कल छठ घाट पर शाम 4:00 बजे से मंचीय कार्यक्रम एवं मा अरपा की आरती का कार्यक्रम रखा गया है मुख्य रूप में श्री श्री 1008 माननीय ब्रह्मा बाबा होंगे वही अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरुण साव विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक शैलेश पांडे ,विधायक रजनीश सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे

इसके अलावा शहर के गणमान्य नागरिक सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी देते हुए छठ पूजा समिति के सचिव अभय नारायण राय ने बताया कि हर वर्ष मां अरपा को शुद्ध रखने आरती की जाती है और संकल्प लिया जाता है कि पूरे वर्ष मां अरपा को स्वच्छ और सुंदर रखें समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा ने सभी शहर वासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है आज भी समिति की ओर से छठ घाट की साफ सफाई का कार्य निरंतर जारी रहा समिति को जिला प्रशासन और नगर निगम का पूरा पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है समिति के संरक्षक गण माननीय एसपी सिंह, एसके सिंह , एसपीएस चौहान भोजपुरी समाज के अध्यक्ष विजय ओझा सहजानंद समाज के अध्यक्ष आरपी सिंह अपने साथियों के साथ आज की साफ सफाई में पूरे समय उपस्थित रहते हैं समिति ने अभी जानकारी दी कि 10 तारीख को यातायात व्यवस्था के तहत छठ घाट पुल पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा बड़ी गाड़ियों को बाईपास में और छोटी गाड़ियों को अपोलो हॉस्पिटल के पुल से निकाला जाएगा जिसकी जानकारी यातायात विभाग और समिति लगातार जनता को प्रदान करती रहेगी l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *