राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित…

राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित…


बिलासपुर 28 अक्टूबर 2021/

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2021 को जिला मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में एक दिवसीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनी का आयेाजन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। मंच, स्टाॅल, टेंट, माईक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग क्र. 01, श्री रामेश्वर मरकाम एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग क्र. 02 श्री महादेव लहरे को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयेाजन के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग श्री सी.एल. जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. प्रसाद, संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग श्री धर्मन खलखो, स्टाॅल आबंटन के लिए कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, श्री वरूण राजपूत, कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यंत्रिकी सेवा श्री अमित गुलहरे, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री आनंद पाण्डेय, स्वच्छता एवं साफ-सफाई- श्री अजय त्रिपाठी, आयुक्त नगर पालिका निगम, सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था- श्री उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री रोहित बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, पेयजल व्यवस्था- श्री एम.के. मिश्रा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, लाईट व्यवस्था- श्री निर्मल टोप्पो कार्यपालन अभियंता, विधुत एवं यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग एवं कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी, माला गुलदस्ता की व्यवस्था उप संचालक उद्यानिकी विभाग, मंच संचालन जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री ओम पाण्डेय एवं उन्नन शिक्षण संस्थान के व्याख्याता श्री सौरभ सक्सेना करेंगे। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कार्य सहायक संचालक जिला जनसंपर्क विभाग श्रीमती नीलिमा अग्रवाल एवं चिकित्सा व्यवस्था का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रमोद महाजन को सौंपा गया है।
कार्यक्रम में राज्य शासन के विभिन्न विभाग कृषि, उद्यान, मछलीपालन, वन पशुचिकित्सा, जल संसाधन, आदिवासी विकास शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों की पूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए सभी विभागों को स्टाॅल आबंटित किया जा रहा है।  

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *