13/10/021 बिलासपुर
बिजली संकट को लेकर चर्चाएं गर्म हो रही है,जिसे लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने सिरे से नकारा है। बिलासपुर पहुंचने के बाद कोयला मंत्री एसईसीएल के अंतर्गत आने वाले कोल माइंस का निरीक्षण करेंगे ।एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि देश में बिजली उत्पादन के लिए जितनी कोयले की जरूरत है हम उतनी पूर्ति लगातार कर रहे हैं। इसके अलावा कोयले का स्टॉक भी बढ़ता जा रहा है.. आज के लिए बिजली आपूर्ति को लेकर 1.1 मिलियन टन कोयले की आवश्यकता थी लेकिन 2 मिलियन टन का कोयला उत्पादन किया गया,यह दर्शाता है कि देश में बिजली संकट की कोई स्थिति पैदा नहीं हो रही है, बल्कि उत्पादन जरूरत के हिसाब से स्टॉक के लिए भी कोयला उत्पादित किया जा रहा।
उत्पादन में तेजी लाने के लिए कोयला मंत्री आज कोल माइंस के साथ- साथ एसईसीएल का भी निरीक्षण करेंगे और उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर कोयले के अधिक उत्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बिजली पावर मंत्रालय से हमें 20 तारीख के बाद 1.9 मिलियन टन का टारगेट दिया गया था, जिसके एवज में अभी तक कोयले का 2 मिलियन टन का उत्पादन किया जा चुका है।बिजली उत्पादन के लिए देश मे कोयले की आपूर्ति की कोई कमी नही होगी ।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
- जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
- उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे