प्रदेश में अलीबाबा के गैंग का है राजचुरा रहे वो ग़रीबों का अनाज:हर्षिता मोदी जी द्वारा गरीबों के अतिरिक्त आबंटन वाले चावल की कटौती,के विरोध में भाजपा ने दिया धरना..

प्रदेश में अलीबाबा के गैंग का है राज
चुरा रहे वो ग़रीबों का अनाज:हर्षिता मोदी जी द्वारा गरीबों के अतिरिक्त आबंटन वाले चावल की कटौती,के विरोध में भाजपा ने दिया धरना..

11/10/021 तख़तपुर

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों के राशन में कटौती किये जाने के विरोध में भाजपा ने आज विधानसभा स्तरीय धरना दिया, जिसका नेतृत्व राज महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने किया।
जनपद कार्यालय के समक्ष आयोजित इस धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि प्रदेश की सरकार अलीबाबा और उसकी गैंग की तरह काम कर रही है। जिन घरों में दो या तीन लोग है, उनके घरों का राशन छीना जा रहा है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भेजे गए अतिरिक्त अबंटित करीब 1500 रूपये के राशन की चोरी का अनुमान है, जो गरीबों के साथ अन्याय है।
प्रदेश के मुखिया छ ग के पैसे की उत्तरप्रदेश में बंदरबांट कर रहे है। श्रीमती हर्षिता ने मंच से मांग करते हुए कहा कि छग के जिन किसानों ने आत्महत्या की हैं उनके परिवार वालों को भी राज्य सरकार पचास – पचास लाख की राहत राशि प्रदान करे।
साथ ही माँग की इस चावल घोटाले के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो अन्यथा केन्द्र सरकार से इस चावल के ऑडिट की माँग प्रदेश भाजपा करेगी l

इस अवसर जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल पांडेय, ज़िला महामंत्री नरेंद्र कोसले,मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय,संतोष कश्यप मंडल अध्यक्ष विजयपुर,विश्वनाथ यादव,राजेश सोनी,प्रेम लाल सिंगरौल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप कौशिक ने तथा आभार प्रदर्शन नैन लाल साहू ने किया।कार्यक्रम के अंत में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीन सूत्रीय मांगों से संबंधित राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।धरना कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के विरुध्द जनमानस में भारी आक्रोश देखा गया।

इस अवसर पर शिव देवांगन,दिनेश साहू,कृष्ण कुमार साहू,ललिता कश्यप,प्रकाश पाटले,प्रतिभा देवांगन,पुष्पा रातट्रे,ऋषि पटेल,प्यारे जायसवाल,सुधीर वर्मा,उमाशंकर तिवारी,अजय यादव,राजेंद्र कौशिक,सुरेश शर्मा,ओमकर सोनी,अरुण चौहान,मालती यादव,प्श्यामा रामानंदी,रमा कश्यप,लता कश्यप,लक्ष्मी साहू,निखिल श्रीवास,काशी देवांगन,नरेन्द्र रतरे ,अशोक श्रीवास,रघुवीर सिंह,डा़0विष्णु राजपूत,राजकुमार पांडेय,रामनाथ साहू,लवकुमार पांडेय,व्ही एस गजबे,मनहरण सिंगरौल,शिवकुमार पटेल,सुरेंद्र कोशले,दिलीप सिंह क्षत्री,शिवमोहन बंजारे,राजा दुबे,कोमल सिंह,अजय यादव,सूर्या कश्यप,राकेश तिवारी,कणीशंकर पांडेय,प्रीतम कश्यप,ज्ञान सिंह ,चोला राम कौशिक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *