जांजगीर 08/10/021(गौरव तिवारी)
“प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत 5 किलो चावल प्रति-व्यक्ति प्रति-माह केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश के सभी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में दिया जा रहा है।
मगर छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार गरीबों का हक़ छीनते हुए केन्द्र सरकार द्वारा मुफ्त दी जा रही चावल में भी कटौती कर रही है।
जिसके विरोध में आज दिनांक- 08/10/2021 दिन-शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी/पामगढ़ मण्डल के ग्राम पंचायत- पेंण्ड्री व ग्राम पंचायत- भंवतरा के शासकीय राशन दुकान के सामने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा भुपेश बघेल सरकार के विरोध में बैनर लगाकर नारा लगाते हुए धरना प्रर्दशन किया गया।
सुधीर तिवारी जी व नीमा तिवारी जी के प्रभार में इस धरना प्रर्दशन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पेंण्ड्री से- राम खिलावन वर्मा, फिरत वर्मा, खीखराम वर्मा, तिजराम श्रीवास, नोखराम वर्मा, सरजू कश्यप व गौरव तिवारी मौजूद रहे।
तथा ग्राम पंचायत भंवतरा से- राम किशुन वर्मा, मनहरण वर्मा, हर प्रसाद कश्यप, समरीत, जगत राम व तुकाराम मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..