बिलासपुर 07 अक्टूबर, 2021 अग्रवाल समाज व्यापारी जरूर हैं लेकिन दानदाताओं में उनका नाम अग्रणी है। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी समाज ने मिसालें दी हैं। चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिये अग्रवाल समाज को और आगे बढ़ना चाहिये।
यह विचार प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज बिलासपुर में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह में यह विचार व्यक्त किया। श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि उन्होंने अग्रसेन महाराज की पीढ़ी में जन्म लिया है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण जयंती समारोह आयोजित नहीं किये जा सके थे लेकिन हर्ष का विषय है कि इस वर्ष धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज संपन्न है वह समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें और अधिक काम करना चाहिये।
कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों का तथा पूर्व अध्यक्षों का श्री अग्रवाल ने सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपना प्रेरक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर रायपुर के विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, अग्रवाल सभा बिलासपुर के अध्यक्ष श्री किशन बुधिया, अग्रसेन जयंती समारोह के अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक सभा के अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रंजू सुल्तानिया, अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री ओम मोदी, अग्रसेन भवन समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश अग्रवाल सहित समाज के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..