कोसला/पामगढ़/जांजगीर-चांपा(गौरव तिवारी)
ग्राम पंचायत कोसला के गौठान में अव्यवस्थाओं को लेकर (छत्तीसगढ़ रखवार) द्वारा खबर चलाने के
बाद पामगढ़ SDM करूण डहरिया को जानकारी दिया गया था। ख़बर देख कर एसडीएम के संज्ञान में आने के पश्चात उन्होंने तुरंत ही इसके जांच के आदेश दिए।
जिसके उपरांत रात को ही जनपद पंचायत सीईओ ने स्वयं मौके पर पहुंच कर गौठान का निरीक्षण किया, और वहां की खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।
जिसके बाद गौठान समिति द्वारा गायों के खाने के लिए चारा(पैरा) का इंतजाम व गायों रहने के लिए उजड़े हुए पंडाल को ठीक गया।
जांच के बाद बदली तस्वीर।
कोसला गौठान में गाएं भूख से तड़प रही थीं, खाने के लिए किसी प्रकार का चारा उपलब्ध नहीं था और ही बारिश से बचने के लिए छत की व्यवस्था थी।
एैसे में आला अधिकारियों के एक्शन लेने पर गौठान की तस्वीर ही बदल गई।
इसी तरह समय-समय पर यदि एैसे ही अधिकारीयों द्वारा गौठानो का निरीक्षण किया जाता रहे तो गौठान की स्थिति बेहतर रहेगी। जिससे कोई भी गाय बे मौत नही मरेंगी।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..