14 को तहसील स्तर पर जिला किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन..

14 को तहसील स्तर पर जिला किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन..

बिलासपुर : – भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला बिलासपुर की जिलास्तरीय कार्यसमिति की आगामी कार्यक्रम को लेके बैठक जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में आयोजित की गई जिसमे प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडेय ,किसान मोर्चा बिलासपुर प्रभारी गुलाब सिंह चंदेल जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कश्यप एवं जिला महामंत्री भाजपा मोहित जायसवाल जी की गरिमामय उपस्थिति में किसान मोर्चा जिला बिलासपुर की बैठक सम्पन्न की गई।

जिसमें 14 सितंबर को जिले के विधानसभा मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय के सामने में होने वाले धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दिनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई ।

जिसमें किसान मोर्चा जिला प्रभारी गुलाब सिंह चंदेल ने जिला कार्यालय में उनका पुराना अनुभव साझा किया और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारीयो का उत्साहवर्धन किया

इसके उपरांत प्रमुख मांगों को अवगत कराते हुए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कश्यप ने बताया कि पिछले दो वर्षों से किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों पंजीकृत किसान अपना समर्थन मूल्य पर बेचने से वंचित है। इस खरीफ सीजन में बुवाई के समय खाद की गुणवत्ता विहीन बीज नकली खाद बेचने की सूचना भी हमारे द्वारा दी गई थी। वहीं, आज भी सहकारी समितियों में खाद की कमी बताई जा रही है।

प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारिकेश पांडेय ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि किसान देश की रीढ़ है, जिनके साथ वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार द्वारा लगातार छल किया जा रहा है । जिससे किसान बहुत ही परेशान एवं ठगा हुआ महसूस कर रहा है और अंधी बहरी हो चुकी इस कांग्रेस सरकार को किसान की समस्याओं से अवगत कराना है।

इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित किसान मोर्चा के सदस्यों को भाजपा की रीति ,नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुए किसानों के पास पहुचकर उनके समस्याओं को जानने और समस्याओं को समाधान करने के लिए प्रेरित किया । किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हम किसानों तक पहुंचेंगे उनकी समस्याओं को सुनेंगे ,समझेंगे और पार्टी को मजबूत करते हुए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

इसके पश्चात बैठक को दुर्गा कश्यप जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ने संबोधित किया उनके द्वारा तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन प्रत्येक तहसील मुख्यालय में आयोजित किए जाने संबंधी रूपरेखा तैयार की गयी । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा विगत 3 माह के हुए कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी दिया गया तथा उन्होंने आगामी कार्यक्रमो के बारे में अवगत कराया।

इसके तहत किसान मोर्चा बिलासपुर 14 सितंबर को बिलासपुर में तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगी तथा 2 वर्ष की धान की बोनस बिजली बिल की बढ़ोतरी कम करने, आकाल की स्थिति वाले क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करेंगी

कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष कौशिक जिला महामंत्री किसान मोर्चा के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में किसान मोर्चा के सभी 25 मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं सदस्य, एवं किसान मोर्चा के जिला कार्यकरिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

जिसमें शिवा धुरी उपाध्यक्ष, प्रदीप शुक्ला जिला महामंत्री, अभिजीत पांडेय जिला मंत्री, रविंद्र राजपूत जिला सोशल मीडिया प्रभारी, आलोक जोशी जिला सहप्रभारी सोशल मीडिया, नागेन्द्र शर्मा जिला सहप्रभारी सोशल मीडिया, ढोलराम कैवर्त, नारद वर्मा, प्रकाश त्रिवेदी, दुर्गा प्रसाद पटेल, राजेश्वर पटेल, गिरीश यादव, संतोष पाल, अशोक दुबे, सुलेश पांडेय, दीपक साहू मंडल अध्यक्ष, पवन पाठक महामंत्री, नीरज शर्मा, संजय पांडेय मंडल अध्यक्ष बेलतरा मध्य, राकेश एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *