दिल्ली : – स्कूल खोलने में जो जल्दबाजी की जा रही है उससे आने वाले समय में लोगों को नुकसान हो सकता है डॉ त्रेहन ने कहा की कोरोना वायरस की लहर से निपटना बहुत मुश्किल होगा तीसरी लहर को आने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए उन्होंने सब से अपील की है कि जल्दबाजी में अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें और खासकर तब जब बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया हो तो वही बेंगलुरु में स्कूल के 499 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर त्रेहन ने चिंता जाहिर की है उन्होंने कहा है कि यह मात्र शुरुआत है इसलिए आप सब बच्चों को स्कूल ना भेजें ज्ञात हो कि कोरोना अभी पूरे तरीके से नहीं गया है परंतु कई राज्यों में जल्दबाजी में छठवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 50% उपस्थिति में खोला गया है जितने भविष्य में बच्चों पर खतरा मंडरा सकता है तो वही डॉक्टरों ने कोरोना की तीसरी लहर सितंबर के आखिरी तक आने को कहा है इसलिए हमें भी सचेत रहने की आवश्यकता है
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..