ब्राम्हण समाज के ऊपर टिप्पणी को लेकर भड़के ब्राह्मण समाज, ब्राम्हण महापंचायत ने कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन..

ब्राम्हण समाज के ऊपर टिप्पणी को लेकर भड़के ब्राह्मण समाज, ब्राम्हण महापंचायत ने कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन..

बिलासपुर:ब्राम्हण समाज के ऊपर अंगर्लन टिप्पणी से भड़के ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने ब्राम्हण महापंचायत की अगुवाई में नंदकुमार बघेल का पुतला पुका,ब्राम्हण महापंचायत के पदाधिकारियों ने बताया की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के द्वारा समय समय पर अनर्गल बातें एवं जातिगत टिप्पणियां के द्वारा यहां का शांतिपूर्ण माहौल खराब किया जाता रहा हैं,इसी तारतम्य में लखनऊ उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में ओबीसी वोटों को साधने के चक्कर में नंद कुमार बघेल ने छत्तीसगढ़ के ब्राह्मणों को परदेसिया और शोषणकारी घोषित कर दिया जिसके कारण यहां का सर्व ब्राह्मण समाज उद्वेलित हो उठा,इसी के विरोध में ब्राम्हण महापंचायत ने बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा ,प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, नेता प्रतिपक्ष ,सरकार के कद्दावर ब्राह्मण कृषिमंत्री आदि को प्रेषित किया गया। बिलासपुर के समस्त सर्वब्राह्मण समाज के द्वारा आज एक बैठक का आयोजन राघवेंद्र राव सभा भवन में रखा गया।जिसमे बड़ी संख्या में ब्राह्मण उपस्थित हुए। नंदकुमार बघेल जो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता है।उनके द्वारा बार बार ब्राह्मणों को अपमानजनक शब्द बोलकर अपमानित करने का कार्य किया जा रहा हैiइसका समग्र ब्राह्मण समाज पुरजोर तरीके से विरोध करता है।नंदकुमार बघेल के द्वारा अपराध पहली बार नही किया गया है।यह कृत्य इनके द्वारा बार बार किया जा रहा है।ब्राह्मण समाज अब इस मामले पर चुप नही रहेगा।आज समग्र ब्राह्मणों की बैठक में ही ब्राह्मण महापंचायत का गठन किया गया।उन्होंने ने कहा की नंदकुमार बघेल के ऊपर जब तक प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही नही की जाती तब तक ब्राह्मण महापंचायत क्रमबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन करता रहेगा।समाज के प्रबुद्ध लोगो से कल जाकर मुलाकात करेंगे,पूरे जिले में हर पुलिस थाने में नंदकुमार बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जाएगा।
पूर्व में भी नंद कुमार बघेल के द्वारा जो वैमनस्यता पूर्ण बातें कही गयी हैं वो सीधे तौर पर भादवि की धारा 153 (क) का उल्लंघन करती हैं ,जिस पर ब्राह्मण समाज कार्यवाही एवं एफआईआर की मांग पहले भी कर चुका है पर सत्ता के प्रभाव में निराशा ही हाथ लगी,पर अब ब्राह्मण महापंचायत ने कहा की वे अपने सामाजिक अग्रजों से समर्थन लेते हुए आगे बढ़ेगा एवं समयानुसार सरकार की कार्यवाही देखते हुए आगे बढ़ेगा,जिसमें शहर विधायक,मंत्री ,सत्ता पक्ष ,विपक्ष सभी को समर्थन के लिए आगे आना होगा।
आज ब्राह्मण महापंचायत के द्वारा राघवेंद्र राव सभा भवन के बाहर नंदकुमार बघेल की फ़ोटो को जलाकर अपना रोष व्यक्त किया।साथ ही नंदकुमार बघेल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के अनिल मिश्रा,राजेश तिवारी,अधिवक्ता प्रसून चतुर्वेदी,आचार्य रजनीकांत शर्मा,भृगु अवस्थी,समीर शुक्ला,मनोज दुबे, राकेश दुबे,आदित्य तिवारी,राहुल तिवारी,अभिषेक चौबे,शरद बाजपेयी,जयेश तिवारी,पिंकू मिश्रा,अंकुश शुक्ला,करण गोयल,अनुभव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *