बिलासपुर :- श्री कृष्णजन्माष्टमी पर लोग उत्साह से उपास रह कर श्री कृष्ण जी का जन्म मना रहे। लेकिन कुछ दिनों से दोपहर में तेज धूप और बारिश नई होने की वजह से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। की रात अचानक हुई तेज बारिश से लोगो के चेहरे खिल गए । सड़कों में श्रीकृष्ण जी के जन्म उत्सव बारिश में मटकी फोड़ के आयोजन में हिस्सा लेकर उत्साह से बारिश में भीगते हुए आयोजन का मजा ले रहे।
लगभग हर बार की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिन पर बारिश होता ही है। जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था तो भी खूब बारिश हो रही थी। तब से लगभग हर बारश्रीकृष्णजन्माष्टमी पर बारिश होती है। इसके साथ ही उमस भरी गर्मी से भी हल्की राहत मिलने लगी।रात की हवा ठंडी होने लगेगी।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..