बिलासपुर : – भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो में वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर करेगी धरना प्रदर्शन।
उक्त उदगार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में आयोजित नगर भाजपा के सभी मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश नित कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से लोगों में भारी आक्रोश है। प्रदेश भर में सारे विकास कार्य ठप्प पडे है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नाम पर जीरो बट्ा सन्नाटा है। कांग्रेसी विधायक जनप्रतिनिधि नेताओं के बयानों में ही विकास निकलता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि चारों ओर गंदगी का आलम, बजबजाती नालिआं, सड़कों में गड्डे, पीने के पानी की समस्या, बिजली की अघोषित कटौती, आम नागरिक परेशा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन काल में नगर को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने दिया, शहर के विकास के लिए हमने अरबो रूपए की योजना बनाकर पैसा स्वीकृत कराकर लाया जिसमें व्यवस्थित सुंदर हरा भरा शहर रखने, सडकों के निर्माण, अमृत जल मिशन के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल पहुॅचाना। स्ट्रीट लाईट, अरपा विकास योजना, तिफरा रायपुर रोड में नया फ्लाई ओव्हर निर्माण आदि अनेक योजनाओं के लिए अरबों रूपए स्वीकृत हुए लेकिन आज तक सभी काम पूरे नही हुए। स्मार्ट सिटी के रैंक में बिलासपुर पिछडते जा रहा है।
वहीं श्री अग्रवाल ने कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने की योजना, मोर जमीन मोर मकान के तहत आवास बनाने के लिए 2.50 लाख रूपए देने की योजना सब ठप्प पडे है। भाजपा शासनकाल में जीतने मकान बनाए गए उसे भी गरीबों को नही दे रही सरकार गरीबों का पैसा पैसा सरकार के खाते में जमा है लेकिन लोगों को देने में अनाकानी कर रही है, जिनको प्रधानमंत्री आवास मिलना है उससे कांग्रेसी पैसा मांग रहे है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से फेल हो गई है। इनको विकास के काम से कोई लेना देना नही बिलासपुर की जनता अब कांग्रेस से मुक्ति चाहती है, जिस उम्मीद से जनता ने अपना किमती वोट दिया है। आज वे लोग पछता रहे है।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सितम्बर माह में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड स्तर पर वार्ड की समस्याओं को लेकर दिए जाने वाले धरना प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इसे सफल बनाने हेतु आव्हान किया।
बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलित की की गई। बैठक का संचालन बिलासपुर मध्य मंडल के अध्यक्ष अरविंद बोलर व मंडल महामंत्री श्रीकांत सहारे ने किया।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, विनोद सोनी, जयश्री चौकसे, अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, निम्मा जीवनानी, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, संदीप दास, रमेश लालवानी, विजय ताम्रकार, मनीष अग्रवाल, राजेश मिश्रा, धीरेन्द्र केशरवानी, दीपक सिंह ठाकुर, प्रवीर सेन गुप्ता, जगदीश पाण्डेय, स्नेहलता शर्मा, उदय मजूमदार, मनीष शुक्ला, बंधु मौर्य, राजेश सिंह, विजय ताम्रकार, श्याम साहू, रंगा नादम, दुर्गा सोनी, सुनीता मानिकपुरी, उमेश यादव, रिंकु मित्रा, गणेश रजक, केदार खत्री, जगदीश साव, नारायण गोस्वामी, अमित चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण कश्यप, शेखर पाल, डीकेक साहू, पुष्पा साहू, हरि गुरूंग, प्रदीप शुक्ला, गोपी ठारवानी, कमल कौशिक, किशोर यादव, हसमुख कोठारी, मोती गंगवानी, जी रवि कुमार, बल्लू हरियाणी, अशोक सराफ, प्रवीण तिवारी, लक्ष्मी साहू, प्रकाश यादव, दिनेश देवांगन, ऋर्षि उपाध्याय, ओंकार केशरवानी, कृष्णा रजके सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..