पामगढ़(गौरव तिवारी) खेतों में खाद डालने के लिए किसानों को इस बार लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, रसायनिक खाद की कमी के चलते किसान अपनी खेती में पिछे हो रहे हैं।
यही कारण है कि जैसे ही खाद वितरण कि जानकारी किसानों को मिलती है सेवा सहकारी समितियों के गोदामों में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ती है।
बुधवार को ग्राम कोसला के सेवा सहकारी समिति सोसायटी के बाहर खाद लेने आए किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां भंवतरा, दुड़गा, पनगांव और पेंड्री के किसानों को खाद वितरण किया जा रहा था।
सरकार द्वारा सही समय पर किसानों को खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही है, लिहाजा या तो किसान व्यापारीयों से महंगें दामों पर खाद खरीदने को मजबुर हैं या फिर सोसायटी में खाद के आने तक का लंबा इंतजार कर रहे हैं। जिसके कारण उन्हें खेती के अन्य कामों में भी देरी हो रही है।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..