बिलासपुर : – भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की परिचयात्मक बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश प्रभारी श्रीमती विभा राव के मुख्य आतिथ्य में भाजपा कार्यालय बिलासपुर में संपन्न हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजना है इसके द्वारा बेटियों को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने तथा बेटियों के प्रति समाज के मन में जागरूकता लाने के लिए तथा उनके शिक्षा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है
ताकि देश में जो लोग कन्या भ्रूण परीक्षण कराकर बेटियों का जीवन समाप्त कर देते हैं उन्हें इस अभियान के माध्यम से जागरूक करना है। श्री कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिंगानुपात दूर करने बेटियों का जन्म सुनिश्चित करने हेतु बहुत सारी योजनाएं इस अभियान के माध्यम से शुरू की गई है जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना प्रमुख है जो बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक के शिक्षा दीक्षा और विवाह में सहयोग करता है ताकि समाज में लोग बेटियों को सम्मानजनक स्थान दें और उन्हें बोझ न समझें।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश प्रभारी विभा राव ने कहा कि बेटियों को समाज में समुचित मान सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की है ताकि लोग बेटियों को बोझ न समझे। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की बेटियां ओलंपिक में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर रही है इसी तरह देश की सभी बेटियों को अगर यह अवसर मिले तो वह हर काम को आसानी से कर सकती है। प्रधानमंत्री की महती योजना है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जिसमें बेटी के स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता पर ध्यान दिया जाता है।
बैठक को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका श्रीमती सीमा पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महती योजना हरियाणा के पानीपत में बेटियों की संख्या बेटों की अपेक्षा बहुत कम होने की कारण प्रारंभ किया गया। 22 जनवरी 2015 को जब से यह अभियान चला है तब से लड़के और लड़कों के अनुपात में जो बहुत बड़ा अंतर था वह अब कम होने लगा है फिर भी इस क्षेत्र में काम करने की अभी बहुत ज्यादा आवश्यकता है ताकि समाज के हर वर्ग व प्रत्येक घर में पहुंचा जा सके और लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता ला सके।
बैठक को बेटी बचाओ बेटी बढाओ के सहसंयोजक कमल छाबड़ा ने भी संबोधित किया एवं बैठक का संचालन भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश मिश्रा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से राजेंद्र अग्रहरि, मनीष कश्यप, नंदू सोनी, स्मृति जैन, राजेश्वरी बिसेन, सती कौशिक, नुसरत जहां, मोहित मिश्रा, महेंद्र पटेल उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..