रायपुर 10/08/021छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान को अब फिर से गति मिलेगी। कई जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म और कई जिलों में कम होने से टीकाकरण अभियान थम गया था। वैक्सीन की नई खेप पहुंचने से कुछ हद तक राहत मिलेगी। मंगलवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची है।
रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड के 9 बॉक्स और कोवैक्सीन के 5 बॉक्स मुंबई और हैदराबाद से पहुंची फ्लाइट से उतारे गए। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. भगत ने बताया कि आज 1 लाख डोज कोविशील्ड व 25 हजार डोज कोवैक्सीन के मिले हैं।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..