जांजगीर चांपा : – कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज पामगढ़ एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय शिवरीनारायण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय के संबंधित प्रकरणों का अवलोकन और संधारित पंजियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का समय पर निराकरण के लिए सुनवाई के लिए लंबी अवधि की तारीख न दें। सोमवार और शुक्रवार को प्रकरणों की सुनवाई अवश्य करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान भंडार कक्ष, नाजीर कक्ष का अवलोकन किया और तहसील कार्यालय भवन की मरम्मत और परिसर के सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण में दोनों राजस्व न्यायालयों के शतप्रतिशत प्रकरण ईकोर्ट में दर्ज होना पाया गया। तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू ने अवगत कराया कि विगत 3 दिनों में 105 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। एक वर्ष के अधिक के सभी प्रकरणों का निराकरण 30 अगस्त तक कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, पामगढ़ एसडीएम सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..