जांजगीर : – जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे से सनसनी फ़ैल गई। हादसे में एक युवक की मौत व दो अन्य युवक घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा है। सुबह-सुबह हुए इससड़क हादसे में एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है।बताया जा रहा है कि यह हादसा दो बाइक के आमने-सामने की भिड़ंत से हुआ है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के मधुकर पेट्रोल पंप के पास की है। जानकारी के मुताबिक नेवराबंद निवासी संतोष कुमार सुमन अपने दोस्त राहुल जांगड़े के साथ खैरा से अपने गांव आने के लिए सुबह बाइक में सवार होकर निकले थे।बाइक राहुल चला रहा था इस दौरान मधुकर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक में हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी
कि बाइक के पीछे बैठे संतोष कुमार सुमन का सिर सामने से आ रही बाइक के हैंडल और मारगाड के बीच में सिर फंसकर धड़ से अलग हो गया। इस दर्दनाक हादसे में नेवराबंद निवासी संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। और बाइक चला रहे साथी राहुल जांगड़े व दूसरी बाइक में सवार शिवरीनारायण निवासी गुलशन बुरी तरह से घायल हो गया। इधर घटना के बाद मौके पर पामगढ़ पुलिस पहुंची जो मृतक के शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल गुलशन और राहुल जांगड़े को बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। ना पर दोनों का इलाज जारी है।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..