बिलासपुर- बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के उन्नयन एवं हवाई सेवा के विस्तार की मांग सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर की। सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंत्रालय में मुलाकात किया। इस दौरान श्री सिंधिया ने बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से अपना और अपने परिवार के मधुर संबंधों को स्मरण किया। श्री सिंधिया ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान सांसद अरुण साव ने श्री सिंधिया को बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट,
बिलासपुर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया एवं उसके उन्नयन के साथ-साथ हवाई सेवा के विस्तार करते हुए दिल्ली हेतु सीधी हवाई सेवा के अलावा कोलकाता, मुम्बई, हैदराबाद, पुणे आदि शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की। इस पर श्री सिंधिया ने आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..