व्यापम द्वारा पीईटी , पीपीएचटी , पीपीटी एवं प्री, एमसीए में प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी..

व्यापम द्वारा पीईटी , पीपीएचटी , पीपीटी एवं प्री, एमसीए में प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी..

रायपुर : – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास , तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग नवा रायपुर का आदेश क्रमांक एफ 10 – 13 / 2021 / त.शि./42 दिनांक 07 .07. 21 की प्रति छत्तीसगढ़ व्यापम को प्राप्त हुआ है। जिसमे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते उक्त परीक्षाओं के आयोजन हेतु अनुमति प्रदान की गई है। 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पीईटी , पीपीएचटी , पीपीटी एवं प्री, एमसीए में प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार निर्धारित की गई है – 

परीक्षा का नाम – 

1. पी.ई.टी. PET – 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 26 जुलाई 2021 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 12 अगस्त 2021 

आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार तिथि – 13 अगस्त से 15 अगस्त 

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 31 अगस्त 2021 

परीक्षा तिथि (संभावित ) –  08 सितम्बर 2021 पूर्वान्ह 9 से 12: 15 

2. प्री फार्मेसी टेस्ट PPHT –

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 26 जुलाई 2021 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 12 अगस्त 2021 

आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार तिथि – 13 अगस्त से 15 अगस्त 

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 31 अगस्त 2021 

परीक्षा तिथि (संभावित ) –  08 सितम्बर 2021 अपरान्ह 2 से 5 :15 तक 

. 3 प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट PPT –

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जुलाई 2021 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अगस्त 2021 

आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार तिथि – 16 अगस्त से 18 अगस्त 

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 07 सितम्बर 2021 

परीक्षा तिथि (संभावित ) –  15 सितम्बर 2021 पूर्वान्ह 9 से 12: 15 

4. प्री, एमसीए MCA –

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जुलाई 2021 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अगस्त 2021 

आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार तिथि – 16 अगस्त से 18 अगस्त

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 07 सितम्बर 2021 

परीक्षा तिथि (संभावित ) –  15  सितम्बर 2021 अपरान्ह 2 से 5 :15 तक 

उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की विधि , विभागीय प्रवेश नियम , पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की वेबसाइट – vyapam.cgstate.gov.in पर किया जा सकता है। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *