जांजगीर ( गौरव तिवारी) जिले में हो रहे तेजी से धर्मांतरण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद्/ बजरंग दल का जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को पामगढ़ के मां चंडी देवी मंदिर में रखी गई।प्रांत के पदाधिकारियों ने विभिन्न धार्मिक मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें प्रदेश में तेजी से हो रहे धर्मांतरण का मुद्दा मुख्य रहा।
गरिब आदिवासीयों भाई-बहनों को जिस तरह लालच देकर उनका धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है फिर बाद में उन्हें अपने झांसे में लेकर उनका शोषण किया जा रहा है, यह बहुत ही चिंताजनक विषय है। इस मामले को लेकर पूरे समाज में जागरूकता फैलाना होगा, साथ ही धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी जरूरत है।
पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन एैसे मामले की गंभीरता से जांच करे जिसमें प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।इस बैठक में ज़िले के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई, जिसमें प्रेमप्रकाश कर्ष जी को जिला संयोजक एवं पंकज कौशिक जी को जिला सह-संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में मुख्य रूप से विभुती भूषण पांडेय जी, (प्रदेश संगठन मंत्री) श्री रणधीर प्रसाद पाण्डेय जी, (प्रांत प्रचारक) श्री श्याम बिहारी तिवारी जी, प्रविण श्रीवास्तव जी, सीताराम कुम्भकार जी (जिला संगठन मंत्री) समेत गौरव तिवारी, दिव्यराज़ सिंह राजपूत, अवधेश कुमार साहू, संजय कश्यप, जितेंद्र कुमार कश्यप, सुभाष यादव, मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..