भाजपा किसान मोर्चा के बैनर द्वारा किया गया जंगी प्रदर्शन..
पामगढ़ (गौरव तिवारी) भूपेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा आज पूरे प्रदेश में खाद व बीज के संकट को लेकर विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया ।अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा विधानसभा स्तरीय जंगी प्रदर्शन पामगढ़ मुख्यालय में किया गया, ज्ञात हो कि भूपेश बघेल की कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथ में गंगा जल लेकर घोषणा पत्र में वादे किए गए थे कि प्रदेश में सम्पूर्ण शराब बंदी किया जाएगा, एवं किसानों का धान 2500/ रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरिदा जाएगा और पिछले दो साल का बोनस दिया जाएगा और एैसे कई लुभावने वादे किए गए थे लेकिन सरकार बनने के बाद भूपेश की सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को आज तक पूरा नहीं कर पाई।
पूरे प्रदेश में खाद की किल्लत व कालाबाजारी बड़ रही है, जमीन का रकबा जबरन काट दिया जा रहा है, प्रदेश के किसान सरकार के इन नितियों से परेशान हैं।इन्ही नीतियों को ले कर भाजपा किसान मोर्चा एकदिवसीय धरना प्रदशन किया गया।इन्हीं मुद्दों पर सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा पामगढ़ में प्रदर्शन किया गया और अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौप गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे पूर्व सांसद कमल देवी पटले ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आज हम किसानों की आवाज बनकर यहां पर धरने पर बैठे हैं. पिछले 2 साल में भूपेश बघेल हमेशा कहते रहें छत्तीसगढ़ में जो सरकार है और किसानों की सरकार है यदि किसानों की सरकार है तो किसानों को धरना देना क्यों पड़ रहा है. इसका जवाब कांगेस सरकार को देना होगा।
पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े ने कहा कि सरकार सजग हो जाए किसानों के साथ षड्यंत्र करना बंद करे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेंगे.धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे मंजू लता टंडन, सुखराम मधुकर, उद्यालिक राम साहू, ब्यास वर्मा, शुभेन्द्र तिवारी ,गौरव तिवारी रहे एवम बड़ी संख्या में के भारती जनता पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ,महामंत्री सभी पदाधिकारियों सहित कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..