रायपुर : – प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बवाल छिड़ गया है जब सरगुजा संभाग के रामानुजगंज विधायक बृहस्पतिसिंह पर कल हुए हमले ने उस वक्त सियासी रंग ले लिया जब उन्होने सीधे ही अपने ऊपर हुए हमले के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराते हुए बर्खास्त करने की मांग कर दी। उनके साथ 18 विधायक भी जुटे हैं जो कांग्रेस आलाकमान तक पूरी बात पहुंचाने की मांग करते हुए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मिल रहे हैं। विधायक दल की बैठक में विवाद और बढ़ सकता है,क्योंकि सिंहदेव स्वंय बैठक में मौजूद हैं। बृहस्पति सिंह ने खुला आरोप लगाया है कि उनकी हत्या करवा सकते हैं सिंहदेव,यदि उनकी हत्या से वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं
वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा छिड़ गई है कि अभी तक मुख्यमंत्री के साथ सिंहदेव की पटरी नहीं बैठने की बात आ रही थी लेकिन विधायकों ने अब खुलकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एकाएक इतनी बड़ी संख्या में विधायकों का बृहस्पति सिंह के पीछे जुटना भी कहीं न कहीं खेमेबंदी के संकेत को बल दे रहा हैं। संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आज रायपुर में मौजूद हैं मतलब पार्टी की एकजुटता के लिए कोई निर्णय लेते हैं और विधायकों को मना लेते या फैसला आलाकमान पर छोडते है।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..